आइये तो आज हम जानते है CTC Full Form क्या है? और Ctc Meaning क्या है? आप सबने ctc के बारे में सुना ही होगा अगर नहीं सुना है तो कोई बात नहीं आज हम सब कुछ अच्छे से जानेगे ctc से जुडी सभी सवालों की संक्षिप्त में जानकारी |
ctc हर व्यक्ति को जिस company में वह काम करता है या करना चाहता है उसको company के द्वारा दी जाती है और company अपने द्वारा दिए जाने वाले लाभ और किस तरह से और किस बेस पर सैलरी देती है सब कुछ बताती है अपने वर्कर्स को ctc के द्वारा इसलिए ctc के बारे में जानना हमारे लिए बहुत जरुरी बन जाता है क्यूंकि हर व्यक्तीं कहीं ना कहीं जॉब ढूँढ़ रहा होता है और जॉब करना चाहता है इसके लिए ये सबके लिए जानना बहुत जरुरी बन जाता है |
- B Tech Full Form In Hindi || What Is The Full Form Of B Tech
- BFF Full Form And Meaning In Hindi||What is Full Form Of BFF
CTC Full Form क्या है?

CTC Full Form के बारे में जानना हमारे लिए बहुत जरुरी है क्यूंकि यह हमारी सैलरी और पैसे से जुड़ा है इसलिए हमे इसके बारे में जानना बहुत जरुरी है CTC Full Form का मतलब होता है “Cost To Company”
C – Cost
T – To
C – Company
“Cost To Company” का हिंदी में मतलब होता है “कंपनी द्वारा लागत” इसका मतलब होता है की company जो भी आपसे काम करवाती है उसके बदले दी जाने वाली रकम | ctc हर व्यक्ति को मिलती है जो भी कही पर जॉब या नौकरी कर रहा हो | इसके लिए इसके बारे में जानना और भी जरुरी हो जाता है
CTC क्या है?
आप सब लोग कही न कही काम ज़रूर करते है या फिर आप अपनी खुदकी company चलाते होंगे जो भी लोग रोजगार की खोज में किसी भी company के अन्दर interview देते होंगे आप जब interview देते है अगर आपका सिलेक्शन हो जाता है उसके बाद company आपको बताती है (CTC Full Form) की वोह आपको काम के बदले कितनी सैलरी देगी पर आपको यह शायद ही पता होगा की उस सैलरी के अन्दर 2-3 तरह से सैलरी को बाँटा जाता है जो की net salary + gross salary + other benefits सब कुछ इसमें मिला होता है इसी को ctc कहते है
CTC = Net Salary + Gross Salary + Other Benefits
simple भाषा में समझा जाए तो company के द्वारा दी जाने वाली सैलरी और जो भी benefits company अपने वर्कर्स को देती है इसी टोटल सैलरी को ctc कहा जाता है |
Net Salary क्या है –
यह वह सैलरी होती है जो की company के द्वारा अपने वर्कर्स को दी जाती है जो की हाथ में भी दी जा सकती है या उस वर्कर्स के बैंक अकाउंट में डाली जा सकती है CTC Full Form जब व्यक्ति को net salary दी जाती है तो इसका मतलब होता है की company द्वारा सारे जो भी पैसे काटे जाते है जैसे की EPF Amount, ESI Medical Amount और भी जो facility company देती है उन सब चीजों का डिडक्शन कर जो अमाउंट बनता है वो पूरा अमाउंट company अपने वर्कर्स को दे देती है उसे ही Net Salary कहते है
CTC होने के क्या फायदे है?
CTC के होने से बहुत से फायदे है क्यूंकि इसके होने से वर्कर्स को बहुत फायदा हो जाता है अपनी सैलरी के बारे में जानने के लिए और वर्कर्स आसानी से जान पाता है की उसे किस हिसाब से सैलरी दी जा रही है और कौनसी चीज़ का company उसे कितना pay कर रही है इससे वह आसानी से जान सकता है CTC के होने से वर्कर और company दोनों का काम आसान हो जाता है सैलरी देने और लेने में दोनों को बहुत आसानी होती है
इसलिए हर company के अन्दर कोई भी व्यक्ति company join करता है उससे पहले ही company उसे CTC बता देती है जिससे वर्कर को बहुत आसानी हो जाती है CTC Full Form और वर्कर आसानी से company को join कर लेता है |