कंप्यूटर ऐसा उपकरण है जो की हर कोई इस्तेमाल करता है पर क्या आप जानते है जिस कंप्यूटर का आप रोज इस्तेमाल करते है उसका Computer Full Form क्या है? बहुत कम लोगो को ही इसके बारे में अच्छे से पता होता है और यह सवाल बहुत से exams और interview में पूछा जाता है
और जिस कारन बहुत से लोग अपने exam में फ़ैल होने का सामना करते है अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो कोई हैरानी की बात नहीं है आज में आपके साथ कंप्यूटर के बारे में और कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है ? इसके बारे में सब कुछ विस्तार में जानेगे .
Computer Full Form क्या है?

कंप्यूटर की फुल फॉर्म क्या है इसके बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक होगा क्यूंकि इसके बारे में बहुत कम लोग जानते है और जो भी जानते है वे अपने हिसाब से कंप्यूटर की कुछ भी अलग – अलग फुल फॉर्म बना देते है वेसे कंप्यूटर की कोई भी officially फुल फॉर्म नहीं है |
- Computer Network क्या है ? Computer Network के प्रकार
- Computer Administration क्या है System Administration क्या है?
पर computer full form होती है “Commonly Operated Machine Particularly Used In Technical And Educational Research”.
C – Commonly
O – Operated
M – Machine
P – Particularly
U – Used For
T – Teaching
E – Education
R – Research
कंप्यूटर एक तरह की मशीन होती है जो की मनुष्य के सारे काम को आसानी से करने मदद करती है जब से कंप्यूटर का अविष्कार हुआ है तब से मनुष्य का सारा काम आसान हो गया है computer full form यह एक तरह की इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस है जो की गणना करने में काम आता है वेसे तो कंप्यूटर बहुत से प्रकार के होते है जो भिन्न – भिन्न कार्यो में काम आते है और मनुष्य के सारे काम को आसान कर लेते है
कंप्यूटर का हिंदी में सही फुल फॉर्म क्या है?
आप सब ने कंप्यूटर की इंग्लिश में फुल फॉर्म सब जगह देखि और पढ़ी होगी पर कंप्यूटर की फुल फॉर्म हिंदी में आपने कभी न ही पढ़ी होगी और ना ही देखि होगी इसके लिए आज हम जानेगे की कंप्यूटर की हिंदी में सही फुल फॉर्म क्या है?
सी – आमतौर पर
ओ – संचालित
एम – मशीन
पी – विशेष रूप से
यू – उपयोग किया गया
टी – तकनीक
ई – शिक्षा
आर – अनुसंधान
कंप्यूटर एक मशीन है जो की मनुष्य के हर छोटे और बड़े काम में उपयोग किया जाता है इसके बिना मनुष्य का हर काम अधुरा है इसलिए इसका उपयोग हर जगह किया जाता है इसका प्रयोग तकनीकी और शिक्षण अनुसंधान में किया जाता है |
Computer का क्या उपयोग है?
कंप्यूटर का क्या उपयोग है और किस प्रकार इसको उपयोग में लिया जाता है यह बहुत ही आम सवाल है जो की आज के समय में हर कोई जानता है पर बहुत से लोग इसके बारे में सही से नहीं जानते है कंप्यूटर एक ऐसा उपकरण है जो की मनुष्य का हर बड़े से बड़ा काम को कुछ ही क्षण में पूरा कर देता है computer full formयह एक मशीन है जो की सबसे पहले मनुष्य के द्वारा बड़ी गणना करने के लिए काम में लिया जाता था पर आज कल हर काम में मनुष्य कंप्यूटर का उपयोग लेता है
आज के वक्त में देखा जाये तो हर जगह भले वो प्राइवेट सेक्टर हो या गवर्मेंट सेक्टर हर जगह पर कंप्यूटर का उपयोग लिया जाता है और स्कूल हो या कॉलेज हर जगह पर अब बच्चो को computer के द्वारा पढ़ाया जाता है और आज के दौर में बच्चे अपने घर पर बैठ कर ही कंप्यूटर और इन्टरनेट के माध्यम से घर पर ऑनलाइन क्लास अटेंड कर शिक्षा ग्रहण कर लेते है
इसके लिए कंप्यूटर आज के समय में मनुष्य का अभिन्न अंग बन गया है जिसके बिना मनुष्य पूरा अधुरा है और कंप्यूटर के बिना वोह अपना कोई भी काम नहीं कर सकता है
आज आपने क्या सीखा
आज मेने आपके साथ में शेयर किया की Computer Full Form क्या है मुझे उम्मीद है की आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा मेने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है की कोई भी व्यक्ति इस लेख को पढने के बाद कही और जाने की जरुरत न पढ़े आपको यही पर कंप्यूटर की फुल फॉर्म क्या है से जुडी सारी जानकारी यही प्राप्त हो जाये |
अगर आपको मेरा पोस्ट पसंद आया हो और इस पोस्ट में मेरी तरफ से कोई कमी या आपको कुछ भी डाउट हो तो आप मेरे पोस्ट के निचे comments करके मुझे जरुर बताये जिससे मुझे इस लेख में गलती सुधारने का मौका मिले.
और यदि आपको मेरा यह Computer Full Form हिंदी में पसंद आया हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और Social Sites जैसे की Facebook, Linkdin, Twitter, Whatsapp इत्यादि पर जरुर शेयर करे .