आप सबने देखा होगा की आज कल हर समय social media पर FAU-G Game के बारे में सब लोग पोस्ट कर रहे है क्यूंकि अभी कुछ दिनों में ही PUB-G Game का alternative गेम FAUG आने वाला है आज हम जानेगे की FAU-G Game क्या है? और इसे कैसे डाउनलोड करे?
यह गेम अभी तक आया नहीं है पर उससे पहले ही यह गेम बहुत पोपुलर हो गया है लोगो के बीच में सभी लोग इसी गेम के आने का इंतजार कर रहे क्यूंकि कुछ समय पहले ही PUBG Game को ban किया गया है जिसकी वजह से ही यह गेम launch किया जा रहा है और सभी लोगो को बस इसी गेम का आने का इंतजार है
- Blog क्या है ? Blog Meaning In Hindi | Blog बनाने के फायदे?
- What Is SEO In Hindi || SEO क्या है और इसका क्या उपयोग है?
यह गेम PUBG के ban होने की वजह से ही Launch किया जा रहा है और इसी वजह से trending में है क्यूंकि पूरी दुनिया में लोगो के द्वारा सबसे अधिक खेले जाने वाला गेम PUBG था और यही गेम भारत देश में लोगो के द्वारा सबसे अधिक खेला जाता था इसलिए आज हम सब कुछ विस्तार से जानेगे की इस game के आने से पहले ही इतना पोपुलर कैसे है .
FAU-G Game क्या है?

यह गेम आज के समय में हर किसी के मुंह पर है और games lover सब इसी के आने का इंतजार कर रहे की कब यह गेम आएगा और इसको खेलने का लुफ्त उठाएंगे जैसे की हम देख रहे है की यह गेम फौजी नाम से जाना जा रहा है पर सब लोगो को यह लग रहा है की यह गेम भारतीय फौजी के नाम से बनाया गया है पर ऐसा कुछ नहीं है यह गेम भारत की ही एक गेम company के द्वारा बनाया जा रहा हैं इसलिए इस गेम का नाम फौजी रखा गया है
FAUG Full Form होती है “Fearless And United Guards” इस गेम के फुल फॉर्म के द्वारा ही पता चलता है की इस गेम का नाम फौजी नहीं है यह बस इस फुल फॉर्म का short form है यह एक Action और Fighting गेम है जो की आप इस गेम के पोस्टर को देख कर जान सकते है
- CBI Full Form In Hindi || CBI की फुल फॉर्म क्या है?
- Computer Full Form In Hindi कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है?
इस गेम का poster जो की भारत के बहुत बड़े अभिनेता Akshay Kumar के द्वारा उनके Twitter account पर पोस्ट किया गया था जब से ही इस गेम के बारे में सबको पता चला की PUBG Game का Alternative Game आने वाला है क्यूंकि PUBG को भारत सरकार द्वारा ban किया गया है इस खबर से ही सब लोगो में बहुत ख़ुशी है की उनका पसंदीदा गेम वापस आने वाला है और सब लोग इसी गेम का आने का इंतजार कर रहे है
F – Fearless
A – And
U – United
G – Guards
FAUG कैसा Game है?
इस गेम की बात की जाए तो हम आसानी से समझ सकते है की यह गेम PUBG के ban होते ही आ रहा है तो हम यह मान सकते है की यह गेम PUBG से मिलता जुलता ही होगा और इस गेम का इंटरफ़ेस भी PUBG जैसा ही होगा | और हम सबने Akshay Kumar का poster देखा ही है जो की Facebook, Whatsapp, Instagram पर अभी बहुत popular है उसको देखने से ही दिख रहा है की यह Full Action Game है और इसमें Multiple लोग एक साथ में खेल सकेंगे अपना group बनाकर और अपने दोस्तों के साथ भी इस गेम को online खेल सकेंगे जिस तरह से आप सब लोग PUBG को खेलते थे वेसे ही
PUBG जब से ban हुआ है तब से खास तौर पर युवाओ में देश की सरकार के लिए बहुत आक्रोश है की यह गेम कैसे ban कर दिया सरकार ने क्यूंकि युवाओ के बीच यह गेम सबसे ज्यादा पोपुलर था जब भी कोई फ्री होता है तो इसी गेम को खेलता रहता था पर यह गेम chinese था इसलिए इसको ban कर दिया गया |
पर हमारे देश की ही एक गेमिंग कंपनी nORE Games ने FAU-G Game बनाने का ठाना और इस game की 20% कमाई भारत के NGO “भारत के VEER” ट्रस्ट में जाएगा जो की देश के शहीद हुए जवानो के परिवार को मदद करेगा | इस Game को यह company जल्द ही launch करने वाली है जो की माना जा रहा October महीने के अंत तक यह गेम मार्केट में आ जायेगा |