Memes आज के समय में बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग है इसलिए आज हम जानेगे की Memes meaning in hindi क्या है और meme कैसे बनाये जाते है चाहे आप Whatsapp, Instagram या Facebook कही भी देखे हर कोई वहां पर meme शेयर करते है हमे हर जगह सोशल मीडिया पर memes देखने को मिलते है
memes को सोशल मीडिया पर शेयर करके हर कोई अपने followers बढ़ाते है meme एक ऐसा टॉपिक है जो की एवरग्रीन है ये हर किसी को पसंद आता है चाहे किसी की भी कोई भी उम्र क्यों न हो इसलिए हर कोई meme शेयर कर अपने पेज या अकाउंट के followers और like बढ़ाते है हर कोई सोशल मीडिया पर memes देखते है पर कोई नहीं जानता है की Meme का क्या मतलब है meme कैसे बनाते है
Memes Meaning In Hindi क्या है?

आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है चाहे बच्चे हो या बुर्जुग हो हर कोई Social Media पर है और इसका पुरे दिन इस्तेमाल करते है क्यूंकि आज के वक्त में internet का इस्तेमाल बहुत सामान्य हो गया है जब से jio आया है इसने पुरे देश में हर व्यक्ति तक इन्टनेट को पहुंचा दिया है जिसकी वजह से हर कोई Social Media पर memes शेयर करते है
- Satellite In Hindi क्या है यह किस तरह काम करते है हिंदी में जाने?
- Blog क्या है ? Blog Meaning In Hindi | Blog बनाने के फायदे?
Memes Meaning In Hindi होता है “एक कला व सोच जिसको चित्र के द्वारा प्रदर्शित किया जाता है और जिससे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कुराहट आती है” उसे Memes कहा जाता है
Memes के बारे में सबसे पहले Richard Dawkins ने ही अपनी बुक में लिखा था वर्ष 1976 तब से सभी लोगो को memes शब्द के बारे में पता चला और इसका प्रयोग किया जाने लगा | किन्तु Richard Dawkins के द्वारा memes का जो मतलब दिया गया उसका आज के दौर के meme के अर्थ से नहीं मिलता है
आज के समय meme का मतलब भी इन्टरनेट के meme की तरह ही जाना जाता है Internet के memes का मतलब एक कला और idea होता है जिसकी मदद से एक बेहतरीन mimicry को बनाया जाता है जो की video, image, emoji या GIF हो सकता है या किसी भी तरह का मजाकिया text हो सकता है जिसके पढने से व्यक्ति का मनोरंजन हो सके | Memes Meaning In Hindi इसको एक व्यक्ति द्वारा दुसरे व्यक्ति को भेजा जाता है की भी social media plateform के द्वारा जो की Whatsapp, Instagram या फेसबुक कुछ भी सकता है
Memes का क्या उपयोग है?
Memes एक तरह का text या video पार्ट होता है जो की व्यक्ति के द्वारा ही मनोरंजन के लिए बनाया जाता है आज के tension भरी दुनिया में यह बहुत उपयोगी है जिसे देखने या पढने से व्यक्ति के चेहरे पर हँसी आ जाती है और उसका मन खुशनुमा हो जाता है memes का सबसे ज्यादा उपयोग आज के दौर में सब लोग अपने social media प्लेटफोर्म पर स्टोरी में रखते है और सब लोगो हंसाने की कोशिश करते है
बहुत से लोगो ने इसी प्रकार के meme के पेज बनाये हुए होते है अपने सोशल मीडिया में जिससे वह लोग अपने अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाते है और अपने पेज के followers बढ़ाते है आपने ये शायद ही सुना होगा की बहुत से लोग memes के द्वारा कमाई भी करते है सोशल मीडिया पर memes पेज के द्वारा कुछ product बेच कर या advertise कर अपनी कमाई भी करते है
इस लिहाज से देखा जाए तो meme हमारे ज़िन्दगी में बहुत उपयोगी है यह आज के दुखी भरे संसार में हम देख कर या पढकर खुश हो जाते है और ज़िन्दगी में चेहरे पर मुस्कान आना और खुश रहना बहुत जरुरी है
Memes कैसे बनाये जाते है?
हमे memes के बारे में बहुत कुछ जाना है और देखा है पर हमे यह नहीं पता होगा की हम जो social media पर memes देखते है आखिर ये बनाये कैसे जाते है Memes In Hindi तो आइये हम जानते है memes कैसे बनाये जाते है
- What Is SEO In Hindi || SEO क्या है और इसका क्या उपयोग है?
- CBI Full Form In Hindi || CBI की फुल फॉर्म क्या है?
memes हमने बहुत तरह के देखे होंगे जैसे text memes, video memes या GIF Memes सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर text memes जो की image के रूप में शेयर किया जाता है जो की सबको बहुत पसंद आते है
Text Memes –
Text Memes जो की image के रूप में बनाये जाते है इन्हें बनाने के लिए बहुत से online software होते है meaning of memes in hindi जिसकी सहायता से ऑनलाइन ही text memes बनाये जा सकते है जो की किसी भी साईट पर ऑनलाइन जाकर memes इमेज बनाई जा सकती है
और google playstore पर जाकर भी photo editor नाम लिखकर search करेंगे तो बहुत से app मिल जायेंगे जिन app की सहायता से आप मन चाहे memes बना सकते है Memes Meaning In Hindiऔर बनाकर उनको सोशल मीडिया पेज या अकाउंट पर शेयर कर सकते है