इसके बारे में आपने शायद ही सुना होगा की RSVP क्या है और RSVP Full Form क्या है? अगर आप नहीं जानते है तो कोई बात नहीं है आज में आपके साथ सब कुछ share करूंगा की RSVP क्या है और इसका क्या उपयोग होता था |
rsvp एक समय में बहुत उपयोग लिया जाता था तब इसका उपयोग हर व्यक्ति लेता था यह एक तरह से ट्रेंडिंग हुआ करता था पर आज के समय बहुत कम लोग ही होंगे जो जानते होगे की rsvp का क्या उपयोग था क्यूंकि यह आज के समय में कोई उपयोग नहीं लेता है
RSVP Full Form क्या है?

RSVP का सबसे पहले उपयोग बाहर के देशो में हुआ था इस वजह से इसकी असल फुल फॉर्म फ्रेंच भाषा में है RSVP की फुल फॉर्म होती है “Repondez S’il Vous Plait” | अंग्रेजी भाषा में इसका मतलब होता है Please Respond” तथा इसका हिंदी में मतलब होता है की “कृप्या जवाब का उतर दे”
R – Repondez
S – S’il
V – Vous
P – Plait
rsvp से आप आगे वाले से उसका जवाब मांगते थे की वोह हमारे निवेदन को स्वीकार कर रहे है या अस्वीकार कर रहे है rsvp बहुत ही आसान तरीका होता था RSVP Full Form जिससे सब कुछ आसान हो जाता था और उनका काम हो जाता था इसके लिए पहले इसका उपयोग बहुत किया जाता था |
RSVP का उपयोग?
rsvp एक तरह का ‘Invitation Letter” होता था जिससे कोई भी व्यक्ति अपने घर में होने वाले समारोह के लिए अपने रिश्तेदार या दोस्तों को एक पत्र लिखते थे जिससे वह अपने घर में होने वाले समारोह के लिए निवेदन करते थे की उनके रिश्तेदार और दोस्त उस समारोह में उपस्तिथ रहे और समारोह में भाग ले |
जिस पत्र पर वह अपने घर का पता, मोबाइल नंबर व खुदका पूरा नाम लिखा होता था इस निमंत्रण का मुख्य उदेश्य होता था की अपने मित्र को समारोह में आने का निवेदन किया जाए और अगर मित्र नहीं आना चाहता है इस समारोह में तो वह एक जवाब भेजेगा की वह समारोह में शामिल नहीं हो पायेगा और किस कारण से इस समारोह में शामिल नहीं हो पायेगा सब कुछ इस पत्र में लिख कर जवाब देगा |
जिससे की जिस घर में समारोह हो रहा है उसको पता होगा की उसके समारोह में कितने लोग आने वाले है RSVP Full Form और कौन – कौन नहीं आ रहा है जिससे उसको पता होगा की उसको कितने लोगो का खाना बनवाना है और जिससे उस व्यक्ति का कम खर्च में खाना बन जाएगा और खाना भी बर्बाद नहीं होगा और पैसा भी | इसीलिए इस पत्र का उपयोग किया जाता था जिससे किसी को भी दुविधा ना हो और सारा समारोह अच्छे से हो जाए |
RSVP का इतिहास क्या है?
इसकी शुरुआत वेसे तो 18 वीं शताब्दी में ही हो गयी थी सबसे पहले इसका उपयोग और शुरुआत फ्रांस देश से हुई थी वहा पर कोई समारोह हो या कोई राजकीय कार्य हो हर किसी को rsvp के द्वारा ही निमंत्रण भेजा जाता था rsvp का मतलब यही होता था RSVP Full Form की अपने घर के किसी समारोह में या किसी राजकीय समारोह में भाग लेने के लिए निमंत्रण भेजना और अगर कोई व्यक्ति इस समारोह में भाग नहीं लेना चाहता है या किसी कार्यवश नहीं आ पायेगा तो वो रिप्लाई कर देगा और बता देगा की वो इस समारोह में भाग नहीं ले पायेगा |
- B Tech Full Form In Hindi || What Is The Full Form Of B Tech
- BFF Full Form And Meaning In Hindi||What is Full Form Of BFF
इस तरह निमंत्रण देना उस समय फैशन बन गया था जिस वजह से फ्रांस में हर व्यक्ति इसका इस्तेमाल करने लग गया और धीरे – धीरे यह इंग्लैंड और सभी देशो में फ़ैल गया जिससे हर देशो में निमंत्रण भेजने के लिए rsvp का उपयोग किया जाने लगा यह एक तरह का अलग निमंत्रण होता था जिस के ऊपर RSVP लिखा होता था rsvp meaning in hindi जिससे आगे वाला समझ जाता था की उसे इस निमंत्रण का वापस जवाब देना है |
18 वीं शताब्दी से इसका उपयोग होता रहा जो की 20 वीं शताब्दी तक चला इस बीच में rsvp भारत में उपयोग लिया जाने लगा पर भारतीय लोगो को इसके बारे में पूर्णतया जानकारी नहीं थी पर वे इसका उपयोग करते थे अपने रिश्तेदारों को निमंत्रण पत्र भेजने के लिए |
rsvp का उपयोग अब बहुत कम लोग ही लेते है RSVP Full Form वो भी ना के बराबर क्यूंकि अब ये दौर Email और Whatsapp का है जिसमे कोई पत्र लिखने या भेजने की जरुरत नहीं पड़ती बस मेसेज type किया और भेज दिया और आगे वाले को निमंत्रण मिलते ही वह आपको हाथो हाथ निमंत्रण का जवाब भेज दे देता है की आपके समारोह में शामिल होगा या नहीं |